logo

लो वोल्टेज से दुकानदार परेशान साथ में आम जनता भी हो रही दुखी

बस्सी /सांभरिया रोड श्रीरामपुरा टीबा मार्केट में 135 से 180 वोल्टेज बिजली मिलती हैं फालियावास जीएसएस के श्रीरामपुरा फिडर के टीबा मार्केट इस ग्रामीण फिडर से हर एक घंटे बाद कटौती लो वोल्टेज कभी कमप्यूटर खराब हो जाता है कभी फ्रिज ठंडा नहीं करता है कभी कभी तो छत के फंखे भी जवाब देने लग जाते हैं


उपभोक्ताओं के अनुसार वोल्टेज इतना कम रहता है कि स्टेबलाइजर भी अपना योगदान नहीं दे पा रहा है। इसके कारण न तो प्रतिष्टानो में लगे इनवर्टर चार्ज हो रहे और न ही विद्युत उपकरणों का लाभ मिल पा रहा है। भीषण गर्मी में मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं।


ई मित्र संचालक दामोदर शर्मा ने कहा कि गर्मी के चलते हाल बेहाल है। अनियमित कटौती के साथ-साथ वोल्टेज इतना कम रहता है कि दिन व रात मिलाकर बमुश्किल से तीन चार घंटे ही एसी चल पाता है। कूलर व पंखे तो इस तरह चलते हैं कि उनसे हवा ही नहीं मिल पाती।लो वोल्टेज को लेकर पिछले साल बिजली विभाग के अधिकारियों को और स्थानीय विधायक लक्ष्मण मीणा को समस्या से अवगत कराया गया था लेकिन उनके रवैया ठीक नहीं रहा जिसका खामियाजा अब उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है
लो वोल्टेज संकट के लिए विद्युत विभाग के मनमाने रवैये को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है

5
10627 views