मतदाता जागरूकता रैली से लोगों को जागरूक करते पंचायत मोबलाईजर
जनपद पंचायत जयसिंहनगर मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर ग्राम पंचायत नगनौड़ी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें ग्राम पंचायत के सचिव श्री गोवर्धन प्रसाद पटेल, ग्राम पंचायत मोबलाईजर श्रीमती अंजना पटेल, बीएलो श्री अनुसुईया प्रसाद पटेल, सी एच ओ प्राची द्विवेदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रियंका, ममता, दुर्गा, उर्मिला, मीना आंगनवाड़ी केन्द्र सहायिका, आशा कार्यकर्ता, क्षेत्रीय समाज सेवी जन कल्याण युवक मंडल के सचिव अजीत पटेल सोनू, (छात्र एम एस डब्लू) एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे, सभी ने मिलकर सबसे पहले बुजुर्गों और दिव्यांग जनों को पीले चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रित किया और स्यवं भी शतप्रतिशत मतदान के लिए शपथ लिए।