logo

चक दे इंडिया ने मारी बाजी

*बालिका वर्ग का कबड्डी और खो खो का हुआ आयोजन*
नागेपुर में चल रही समर कैंप में आज कबड्डी, खो खो और क्रिकेट का आयोजन हुआ जिसमें कबड्डी में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया।जिसमे फाइनल मुकाबला मां सरस्वती और एन एस सी स्पोर्टिंग के बीच खेला गया।रोचक चले मुकाबले में ने फाइनल मुकाबले में मां सरस्वती स्पिपोर्टिंग क्लब ने जीत हासिल किया। खो खो में कुल 22 टीमों ने भाग लिया।जिसमे आज फाइनल मुकाबला उज्वल स्पोर्टिंग क्लब और रानी लक्ष्मी बाई क्लब के बीच हुआ,जिसमे उज्वल स्पोर्टिग क्लब ने जीत हासिल किया।उधर क्रिकेट ने आठ टीम ने प्रतिभाग किया।जिसमे फाइनल मुकाबला चक दे इंडिया और कम्पोजीट स्कूल प्रतापपुर के बीच हुआ।जिसमे आकांक्षा विश्वकर्मा के शानदार प्रदर्शन से चक इंडिया ने विजय हासिल किया।
आज विजय हासिल करने वाले टीम को राम सिंह नेहरू युवा मंडल,शैलेंद्र सिंह और दीपक जेना स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।संस्था के मुख्य ट्रस्टी रीतू पटवारी ने कहा आज कल की बच्चियां देश के हर कोने में अपना नाम रोशन कर रही है।हमारी अवादा फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है लड़कियों को समाज में अपनी अलग पहचान बनाने में सहयोग करना।आज प्रतियोगिता में राहुल सिंह पटेल,प्रीतेश त्रिपाठी,चांदनी,संतोष यादव,हिमांशु,विनोद सहित अन्य लोग शामिल रहे।

0
0 views