logo

मुंबई इंडियंस का बड़ा करिश्मा, T20 क्रिकेट के 21 साल के इतिहास और 13 हजार से ज्यादा मैचों के बाद बना ऐसा रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस ने बिना अर्धशतक के 234 रन बनाकर इंग्लिश टीम समरसेट का रिकॉर्ड तोड़ा. उसने 2018 में केंट के खिलाफ पांच विकेट पर 226 रन बनाए थे.
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में पांच विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाजों ने खूब धमाल मचाया और चौके-छक्के बरसाते हुए 200 से ऊपर का स्कोर बनाया. दिलचस्प बात रही कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम की ओर से किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया. फिर मुंबई ने 234 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. टी20 क्रिकेट में किसी बल्लेबाज के अर्धशतक लगाए बिना यह सर्वोच्च स्कोर है. टी20 क्रिकेट का आगाज 2003 में हुआ और अभी तक इस फॉर्मेट में 13 हजार से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं लेकिन पहले कभी मुंबई जैसा कमाल नहीं हुआ था.

4
57 views