logo

सेंट विद्यासागर कान्वेंट स्कूल में प्रथम दिवस पर विद्यार्थियों का भावभीना स्वागत

वारासिवनी, बालाघाट- जिले का ख्याति प्राप्त सीबीएसई विद्यालय सेंट विद्यासागर कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल में दिनांक 05/04/2024 को विद्यार्थियों के प्रथम दिवस आगमन पर अक्षत, तिलक और पुष्प वर्षा कर भावभीना स्वागत किया गया। प्रार्थना सभा में मुख्य प्राचार्य श्री ए. पी. नंदा सर द्वारा समस्त विद्यार्थियों को सत्र में होने वाली गतिविधियों के विषय में अवगत कराया गया। तत्पश्चात बच्चों की फिटनेस और एकाग्रता के लिए सामूहिक योगाभ्यास कराया गया एवं स्वास्थ्य परीक्षण के तहत विद्यार्थियों की ऊंचाई एवं वजन का माप किया गया।
प्रथम दिवस पर पढ़ाई के प्रति आकर्षण पैदा करने के उद्देश्य से शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य न कराकर विद्यार्थियों को खेल खेल में, फन एक्टिविटी एवं अन्य विषय उपयोगी गतिविधियों के माध्यम से मनोरंजन किया गया। एवं अंत में विद्यालय के सभागार में सामूहिक नृत्य कराया गया जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। प्रथम दिवस कार्यक्रम की सफलता के लिए समस्त टीचिंग एवं नान टीचिंग स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।

18
1811 views