logo

क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर युवक से 40 हज़ार की ठगी

बहेड़ी। क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर एक ठग महिला ने एक युवक से 40 हज़ार रुपया हड़प लिये। खाते से पैसे कटने पर उसके होश उड़ गए। ठगी का शिकार होने के बाद युवक थाने पहुँच गया औऱ मामले की शिकायत पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की है।
नगर के मोहल्ला शेखूपुर मदार नगर निवासी मो0 वसीम का कहना है कि शुक्रवार की दोपहर उसके पास एक महिला का फोन आया। फ़ोन करने वाली महिला ने उससे कहा कि वह एसबीआई से बात कर रही है औऱ उनका क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ने का ऑफर आया है। यही नही महिला ने युवक को अपने झांसे में लेने के लिये बैंक का आई कार्ड भी भेज दिया जिसपर युवक उसके झांसे में आ गया। इसके बाद युवक ने महिला द्वारा भेजे गए लिंक पर अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल भर दी। डिटेल भरते ही उसके कार्ड से 40 हज़ार 150 रूपये कट गए। ठगी का शिकार हुए युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

0
0 views