40 लाख रुपए की चांदी वाहन जाँच के दौरान पकरया
मोतीहारी:--सुगौली थाना वाहन जांच के दौरान शनिवार की अहले सुबह 40 लाख रुपए की चांदी जब्त किया है।जिसके एवज में कारोबारी ने पुलिस को मात्र 15 लाख रुपए के चांदी का बिल दिया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि सुगौली-छपरा बहास बायपास पथ में चांदी जब्त किया गया।कारोबारी रक्सौल के सोनापटी रोड निवासी कौशल सर्राफ पटना से कार पर चांदी लेकर अपने घर रक्सौल जा रहा था।इसी दौरान छपरा बहास चेक पोस्ट पर वाहन जांच चल रहा था।उसी क्रम में कार में नौ पॉकेट में रखे 40 लाख रुपये की चांदी बरामद की गई। पुलिस के द्वारा व्यवसायी से बिल मांगने पर उसने महज 15 लाख रुपये का बिल दिया। पुलिस ने कार समेत चांदी को जब्त कर लिया। चांदी के साथ कारोबारी को थाना लाया गया।जहां कारोबारी से पुलिस पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।इनकम टैक्स को भी इसकी जानकारी दी गई है।एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि जब्त चांदी 40 लाख रुपये का है।अन्य जांच एजेसी को भी इसकी सूचना दी जा रही है।जो बरामद चांदी के बारे में पूछताछ करेंगे।साथ हीं जब्त चांदी के मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी की जा रही हैं।