logo

बिहार के मधुबनी में हैवानियत की हद पर..

शनिवार दोपहर रामपट्टी स्थित लोहिया कर्पूरी इंस्टीट्यूट परिसर स्थित एक घर से शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई। छात्रा की पहचान सकरी की जिन्नत परवीन (18) के रूप में की गई है। दो अप्रैल को उसका अपहरण हुआ था। मुख्यालय डीएसपी रश्मि ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर कोई पदार्थ डाला गया है। इससे चेहरा काला पड़ गया है। फोरेंसिक जांच कराने का आदेश दिया गया है।

96
11134 views