logo

उत्कर्ष का टेबलेट वितरण कार्यक्रम 24 को

अलवर (राजस्थान)। अलवर की भाग्यशाली बेटियाँ उत्कर्ष की ओर से टेबलेट वितरण कार्यक्रम ( एक साथ सभी जिलों में) 24 अक्टूबर को किया जा रहा है।

गौरतलब है कि उत्कर्ष फ्री टैबलेट योजना के तहत मेधावी छ्त्राओं को फ्री टैबलेट वितरण के लिए 18 अक्टूबर को जिलेवार सूची जारी की गई थी।
 हालांकि टीम उत्कर्ष व उत्कर्ष पूर्व छात्र परिषद कार्यकारिणी द्वारा सभी बालिकाओं/अभिभावकों या सम्बन्धित विद्यालयों से संपर्क किया गया है, अलवर जिले की सभी भाग्यशाली विजेता बालिकाओं के नाम, माता का नाम, पिता का नाम व उसके विद्यालय का नाम दिया गया है। नाम देखने के लिए लिंक t.ly/1mbf पर क्लिक कर देख सकते हैं।  यदि आप इनमें से किसी के परिचित हैं या उस क्षेत्र से हैं तो आप उन तक ये सूचना जरूर पहुंचाएं।
 
उत्कर्ष क्लासेज का टैबलेटवितरण कार्यक्रम उच्च माध्यमिक आदर्श विद्यामन्दिर, मालवीय नगर, अलवर में 24 अक्टूबर को किया जा रहा है।


242
14970 views