logo

आग से तीन एकड़ फसल जलकर राख


मोहनापुर
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के पैसिया ललाइन पावर हाउस के पास दोपहर के समय अचानक लगी आग से गांव के निवासी रमेश तिवारी,सतकरन यादव,हरिहर यादव,हरिशंकर यादव,हरिहर चौहान के पक कर खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई।आग की सूचना पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर‌ काबू पा लिया लेकिन तब तक तीन एकड़ फसल जलकर कर राख हो गया। सूचना पर राजस्व विभाग के कर्मचारी पहुंचकर अपना रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दिए।

121
2528 views