logo

तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से पति और पत्नी घायल



नौतनवा थाना क्षेत्र में संपतिहा-अड्डा बाजार मार्ग पर मौजूद रामनगर चौराहे के पास शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से दूसरे बाइक पर सवार पति और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम बैरवा बनकटवा टोला सगरवा निवासी शिवकुमार अपनी पत्नी विमलावती को लेकर शनिवार को महराजगंज से वापस घर लौट रहे थे। अभी वह संपतिहा-अड्डा बाजार मार्ग पर स्थित रामनगर चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि अचानक एक तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से आकर उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया। इस घटना में बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया।
चौकी प्रभारी अड्डा बाजार भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायल हुए दंपती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
---------

0
0 views