हरियाली के साथ, पशु-पक्षियों को बचाएं- कुलदीप शुक्ला
बांदा/भीषण गर्मी को देखते हुए समाजसेवी -आरटीआई एक्टिविस्ट कुलदीप शुक्ला ने सरकारी विभागों से प्रकृति के लिए सहयोग मांगा है। कहा कि अपने संसाधनों से हरे-भरे पेड़- पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी डालें तथा पशु पक्षियों के लिए दाना- पानी की व्यवस्था करें। इससे हमारे साथ- साथ आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में मदद मिलेगी तथा प्रकृति का संरक्षण होगा। इससे वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के सार्थक प्रयास होंगे। आल इण्डिया मीडिया एसोसिएशन (आइमा मीडिया) के जिलाध्यक्ष कुलदीप शुक्ला ने आम जन मानस से भी अपील किया है। कहा कि प्रकृति का संरक्षण पार्ट आफ लाइफ होना चाहिए। इससे हमें स्वयं सुकून मिलता है तथा पशु पक्षियों को दाना पानी देने से पुण्य लाभ अर्जित होता है। हरियाली बचाने के लिए अपने आसपास के पेड़ पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी डालें ताकि वह भीषण गर्मी में सूखने से बचें रहें।हर काम सरकार पर डालना ठीक नहीं है। सरकार के पास सीमित संसाधन है। हमें अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। यही हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है।
सराहनीय कार्य