logo

लापता वृद्ध फौजी का शव बरामद, 4 अप्रैल से लापता था अर्ध विक्षिप्त फौजी, थाना कुमारगंज

ब्रेकिंग



अयोध्या।
लापता वृद्ध फौजी का शव बरामद, 4 अप्रैल से लापता था अर्ध विक्षिप्त फौजी, थाना कुमारगंज के नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के बाउंड्री वाल के पास मिला शव, थाना क्षेत्र के ही पिठला गांव के निवासी थे फौजी शिव प्रसाद शर्मा, कोरोना काल में पुत्र की मौत के बाद अर्ध विक्षप्त हो गए थे शिव प्रसाद शर्मा, पुलिस के मुताबिक घर से निकलने के बाद हुई स्वाभाविक मौत,शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए।

0
0 views