दतिया। भांडेर पुलिस ने महिला एवं पुरुष गांजा तस्कर किए गिरफ्तार, 10 किलो गांजा जप्त
दतिया। भाण्डेर पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के चलते अंतर्राज्यीय बोर्डर नाका बिछोंदना पर सघन चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल से अवैध रूप से गांजा परिवहन कर रहे दो तसकरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लाख रुपए कीमत का 10 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक दतिया बीरेंद्र मिश्रा द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत जिले के सीमावर्ती अंतर्राज्यीय बोर्डर नाकों पर वाहनों की चैकिंग करने, सीमावर्ती राज्यों से अवैध शराब, अवैध शस्त्र, अवैध मादक पदार्थ, अन्य कीमती वस्तुएं लाने ले जाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु दिए आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन में एवं एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी भांडेर निरीक्षक श्रीमती मोनिका मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिछोंदना उ.नि. अंशुल अरोरा के नेत्रत्व में गत गुरुवार को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान चिरगांव झांसी की तरफ से आ रही एक लाल रंग की हीरो होण्डा सीडी डीलक्स मोटरसाईकिल
क्र.क92-1-5041 को चैक करने हेतु रोका तो चालक ने मोटरसाईकिल को भगाने का प्रयास किया जिसे उ.नि. अंशुल अरोरा ने हमराही फोर्स की मदद से रोककर मोटरसाईकिल पर बैठे पुरुष व महिला को पकड़ कर उनसे नाम पता पूछे तो चालक ने अपना नाम दलसिंह पुत्र बलराम जाटव उम्र 34 साल निवासी बोनापुरा तहसील रौन जिला भिण्ड एवं पीछे बैठी महिला ने अपना नाम सुनीता देवी पत्नि हरीसिंह जाटव उम्र 41 साल निवासी हलुआपुरा लहार जिला भिण्ड बताया। पुलिस ने महिला एवं पुरुष के कब्जे से बैग में करीब 1 लाख 50 हजार रुपये कीमत का 10 किलो, 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा पाया गया। आरोपी गण द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा वाहन चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी भांडेर निरीक्षक मोनिका मिश्रा, चौकी प्रभारी बिछोंदना उ.नि. अंशुल अरोरा, प्र.आर. स्वामी यादव, प्र. आर. जितेंद्र यादव, प्र. आर. मंशाराम कुशवाह, आर. चालक लोकेंद्र यादव, आर. कमल किशोर, आर. वीरसिंह, आर. अजय सैनी, महिला आर. ज्योति कौर की अहम भूमिका रही।