logo

निंबाहेड़ा- घाणावार तेली समाज युवा शक्ति संगठन एवं महिला मंडल द्वारा कृष्ण भक्त सिरोमणी माँ कर्माबाई जयन्ती भव्य जुलूस निकाला गया

निंबाहेड़ा । 5 अप्रेल 2024 को स्थानीय घाणावार तेली समाज युवा शक्ति संगठन एवं महिला मंडल द्वारा कृष्ण भक्त सिरोमणी माँ कर्माबाई जयन्ती भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें निम्बाहेड़ा चित्तौड़गढ बड़ी सादड़ी छोटी सादड़ी सहित निम्बाहेड़ा उपखंड तहसील के सभी गांव से समाज के वरिष्ठ प्रबुद्ध युवाओं सहित महिला मातृ शक्ति ने भाग लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार समाज द्वारा बताया गया कि मां कर्माबाई का भव्य जुलूस एवं शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकल गई जिसमें महिलाओं द्वारा लाल रंग की साड़ी पहनकर सर पर कलश लेकर शोभायात्रा में भाग लिया वहीं पुरुषों द्वारा सफेद रंग के वस्त्र पहनकर शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई गई। भव्य जुलूस एवं शोभायात्रा का शुभारंभ समाज के आराध्य देव चारभुजा नाथ भगवान की प्रतिमा को रथ में विराजमान कर उनका आशीर्वाद लेकर जुलूस का शुभारंभ किया गया जो
प्रातः 11 बजे से श्री चारभुजा नाथ चेरिटेबल ट्रस्ट पेच तलाई तेली समाज के नोहरे से शोभायात्रा प्रारंभ होकर दशोरा चौक, कैची चौराहा, चंदन चौक, परशुराम सर्किल, जेल के सामने, नया बाजार, पुलिस चौकी के सामने, मोती बाजार, सब्जी मंडी चौराहा, रामद्वारा चौक, चित्तौड़ी गेट, पिपलेश्वर महादेव मंदिर, डाक बंगला रोड़ होते हुए पुनः तेली समाज के नोहरे में पुनः आकर समापन हुई। पुरुषों द्वारा एवं युवा शक्ति संगठन द्वारा जुलूस में भाग लेने वाले सभी कार्यकर्ताओं समाज जनों को ऊपरना औढाकर कर स्वागत किया।

84
5609 views