logo

टर्राखुर्द की सरकारी राशन की दुकान से खाद्यान्न न मिलने की उपभोक्ताओं ने की ज्ञापन देकर शिकायत

श्योपुर (मध्य प्रदेश)। सरकारी उचित मूल्य की दुकानों पर सरकारी राशन की कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद जिला आपूर्ति विभाग के अफसर इस मामले में खामोशी धारण किये बैठे हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी से लेकर सहायक आपूर्ति अधिकारी तक उचित मूल्य की दुकानों पर कार्रवाई करने से बच रहे हैं। टर्रा खुर्द की उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न न मिलने की शिकायत लेकर मंगलवार को आसपास की बस्तियों के आदिवासी व ग्रामीण श्योपुर पहुंचे और जिला प्रशासन के अफसरों को को ज्ञापन दिया।

 इस दौरान ग्रामीणों ने भाजपा की पूर्व जिला अध्यक्ष और क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अशोक गर्ग को भी अपनी पीड़ा बताई। गोला का शहरआना,पीली करार, बाढ़आई का शहर आना आदि बस्तियों के ग्रामीणों ने बताया कि, 'टर्रा खुर्द की उचित दर की राशन की दुकान पर आपूर्ति विभाग से खाद्यान्न की आपूर्ति होती है लेकिन दुकान का संचालक द्वारा हमें बीते 4 माह से खाद्यान्न नहीं दिया गया है।' ग्रामीणों ने दुकान संचालक पर कार्रवाई की मांग की है।

144
14679 views