बीघापुर तहसील में उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने कराई स्वच्छ जल की व्यस्था
पाटन उन्नाव। उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के द्वारा बढ़ती गर्मी को देखते हुए तहसील सभागार में ब्लू स्टार वाटर कूलर शीतल पेयजल की व्यवस्था कराई गयीं।
बीघापुर तहसील मुख्यालय पाटन में शीतल पेयजल की गत वर्षों में समुचित व्यवस्था नही थी। वही बढ़ती गर्मी में शीतल पेयजल के लिए तहसील कर्मचारी,अधिवक्ता,व दूर से आए फरियादी पानी के लिर इधर उधर भटकते है।इस पानी की समस्या को देखते हुए उपजिलाधिकारी बीघापुर क्षितिज कुमार द्विवेदी और तहसीलदार अरसला नाज ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए तहसील सभागार में ब्लू स्टार वाटर कूलर शीतल पेयजल की व्यवस्था कराई हैं। शीतल पेयजल की व्यवस्था हो जाने से तहसील में आने वादकारियों, अधिवक्ताओं,कर्मचारियों सहित अन्य लोगो को पीने के पानी की समस्या से निजात मिल गयी है।