logo

बुनकरों के समर्थन में उतरी पीस पार्टी

- जिलाधिकारी को सौंपा 4 सूत्रीय मांग पत्र

मऊ (उत्तर प्रदेश)।
बुनकर वर्ग की उपेक्षा तथा उनकी समस्याओं को लेकर पीस पार्टी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने बुनकर वर्ग के हित में 4 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष अफजाल अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ता मंगलवार को कलेक्टर परिषद पहुंचे यहां उन्होंने बुनकर वर्गों के हित में विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार का रवैया तथा नीति बुनकर वर्ग के हित में नहीं है। परिणाम स्वरूप गरीब वर्ग इस तरक्की के दौर में न सिर्फ पिछड़ता जा रहा है बल्कि आर्थिक तंगी से उसे जूझना पड़ रहा है। वर्तमान सरकार भी बुनकर वर्ग के हितों को लेकर कोई सकारात्मक रुख नहीं अपना रही है।

विरोध प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया जिसमें सरकार द्वारा लगाए गए मीटर को हटाकर पावरलूम बुनकरों की सामग्री ब्याज तथा आसान किस्तों पर ऋण मुहैया कराने की मांग की गई





146
14737 views