logo

ग्राम धनूपुरा में अलविदा की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न

दिनांक 5 अप्रैल सत्र 2024
ब्यूरो रिपोर्ट
अलविदा की नमाज थाना क्षेत्र बिसौली के अंतर्गत ग्राम धनूपुरा में अलविदा की नमाज सकुशल संपन्न हुई हालांकि नमाजियों की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है जनसंख्या बढ़ने के कारण नमाज को दो शिफ्टो में किया गया मस्जिद में जगह पर्याप्त ना होने के कारण समस्या हर वर्ष रहती है जगह पर्याप्त है पर मस्जिद ना बन पाने के कारण नमाजी धूप में नमाज पढ़ने को मजबूर हैं जब मस्जिद निर्माण का प्रयास किया जाता हैं तो दूसरे पक्ष द्वारा आपत्ति विरोध दर्ज कर पुलिस प्रशासन द्वारा रोक लगा दी जाती है जिसके फलस्वरूप आज तक खंडहर में तब्दील मस्जिद में नमाज वर्षो से जारी है प्रशासन को इस पर पहल करनी चाहिये और समाज के अच्छे लोगों को सामने आकर इस समस्या का समाधान करना चाहिए जिससे भाईचारा सद्भाव बना रहे

रिपोर्ट आल इंडिया मीडिया असोशियेशन
पत्रकार आमिर खांन

32
3032 views