logo

Nagpur: पटगोवारी गांव में बाघ ने किया गाय का शिकार, इलाके में दहशत

नागपुर: जिले के रामटेक वन परिक्षेत्र अंतर्गत मनसर पटगोवारी गांव में रात 11 से 12 बजे के बीच एक बाघ ने एक गाय का शिकार किया। खुलेआम खुमते हुए इस बाघ को नागरिकों ने कैमरे में कैद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामटेक पंचायत समिति की पूर्व सभापति कलाताई उमेश ठाकरे की पटगोवारी गांव में खेती है, जिसमें कुछ मवेशियों को भी गोठे में बांधा गया था। अचानक रात 11से 12 के बीच एक पट्टेदार बाघ आया, जिसने गोठे में बांधी गई गाय पर हमला कर दिया।

घटना की जानकारी रामटेक वन विभाग को दी गई, तथा गाय का पंचनामा कर गाय का शव किसान को सौंप दिया गया। ज्ञात हो कि इन दिनों माहुली, गुढरी, घुकसी, पटगोवारी गांव में बाघ की दहशत बढ़ गई है, और वन विभाग की कार्रवाई शुन्य दिखाई दे रही है।

4
578 views