logo

आबकारी विभाग ने नष्ट की अवैध शराब भट्टी


श्योपुर (मध्य प्रदेश)। कलेक्टर श्योपुर राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं जिला आबकारी अधिकारी श्योपुर, राकेश शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को आबकारी वृत श्योपुर के ग्राम हलगावड़ा में दबिश दी गई । आबकारी टीम ने अपनी कार्रवाई में 11 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की और 400 लीटर लाहन मौके पर नष्ट किया। बरामद की गई सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 25100 रूपए है ।

मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत 2 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अशोक शर्मा, उप निरीक्षक संजीव कुमार धुर्वे, मुख्य आरक्षक कल्याण सिंह जादोंन, आरक्षक कोक सिंह रावत, विकास श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।



212
22292 views