logo

SCSM कंप्यूटर एजुकेशन की और से की ठंडे पानी की सेवा

आज दिनांक 04.04. 2024 को SCSM कंप्यूटर एजुकेशन जिला बूंदी के संचालक व जय भीम ज्ञान पीठ सेवा संस्थान जिला बूंदी के जिलाध्यक्ष लोकेश कुमार बैरवा द्वारा बूंदी शहर के स्थान पुलिस लाइन रोड, कोटा रोड पीजी कॉलेज के पास, तीन बत्ती चोराया और बहादुर सिंह सर्किल आदि स्थानों पर ठंडे पानी की सेवा की गई है l इसी के साथ डिजिटल युग में काम आने वाला RSCIT कंप्यूटर कोर्स के बारे में भी सभी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई l

1
423 views