logo

विहिप की बैठक में जम्मू कश्मीर की मौजूदा परिस्थिति में संगठन की भूमिका पर विचार

किश्तवाड़ (जम्मू-कश्मीर)।  विश्व हिन्दू परिषद् की एक महत्वपूर्ण बैठक किश्तवाड़ स्थित गौरीशंकर मंदिर सरकूट में हुई। बैठक में जम्मू-कश्मीर और विशेष रूप से किश्तवाड़ की वर्तमान परिस्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई और मौजूदा परिस्थिति में विश्व हिन्दू परिषद् की भूमिका पर भी विचार हुआ।

इस मौके पर विहिप के उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री मुकेश खाँडेकर ने विश्व हिन्दू परिषद् के जन्म और संघर्ष पर प्रकाश डाला। उसके पश्चात उन्होंने जम्मू-कश्मीर और विशेष रूप से किश्तवाड़ के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि, 'समस्याएँ हमारी हैं और इनका सामना भी हम लोगों को ही करना है। कोई बाहर से नहीं आएगा, हमारा सामना भी उन लोगों से है जो बहुत योजनाबद्ध तरीके से काम करते हैं, इसलिए हमें भी अपनी शक्ति का संधान करने की आवश्यकता है, हम लोग जाति, पंथ सम्प्रदाय में बंटे रहे तो फिर से गुलाम होते देर नहीं लगेगी, इसलिए हम सब हिन्दुओं को एकजुट होना पड़ेगा।'

विहिप के जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के संगठन मंत्री विवेकानंद ने कहा कि, 'विजयदशमी का त्योहार आने वाला है, आदिकाल से इसी दिन हम हिन्दू लोग शस्त्र-पूजन करते आ रहे हैं। हम सबलोग अपने अपने घरों में जो भी शस्त्र है उसे रण की देवी चंडी का अंश मानकर उसकी पूजा अर्चना करें और राम जन्मभूमि से प्रसाद आया है उसे भी ज़िले में वितरण करने की योजना बनाएँ।'

बैठक में एडवोकेट रणवीर सिंह परिहार को ज़िला मंत्री का दायित्व सौंपा गया। रणवीर सिंह परिहार ने विहिप के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया कि उन्होंने एक छोटे से कार्यकर्ता के ऊपर विश्वास करके ज़िला मंत्री का दायित्व सौंपा है, रणवीर सिंह ने सभी अधिकारियों को ये भरोसा दिलाया कि वे पूरा प्रयास करेंगे कि पदाधिकारियों की आशा पर खरा उतर पाएँ।' बैठक में​ विहिप के विभाग अध्यक्ष सतीश तथा विभाग मंत्री राजकुमार मौजूद थे।

158
14697 views