logo

आचार संहिता के बीच हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

आचार संहिता के बीच हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

बस्ती - आदर्श आचार संहिता के बीच पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग का विडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,विडियो में जन्मदिन के अवसर पर युवकों द्वारा जमकर हर्ष फायरिंग की जा रही है । पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस वायरल विडियो की जांच कर रही है।
एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है तो वहीं आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद शास्त्र लाइसेंस भी जमा कराने की नियमावली भी शामिल है उसी कड़ी में बस्ती में डीएम अंद्रा वामसी ने जिले में कुल 94 शास्त्र लाइसेंस निरस्त किए थे और शेष बचे लोगों को चेतावनी देते हुए दो दिन का अल्टीमेटम भी दिया था,बावजूद इसके धडल्ले से हर्ष फायरिंग का विडियो वायरल होना जिला प्रशाशन पर कई बड़े सवाल खड़ा कर रहा है,वायरल विडियो में युवक ने अपने जन्मदिन के मौके पर केक काटकर हर्ष फायरिंग किया ।विडियो वायरल होने के बाद बस्ती पुलिस में हड़कंप मच गया और जांच पड़ताल शुरू हो गई । पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के प्लास्टिक कॉम्प्लेक्स का वायरल विडियो बताया जा रहा है,फिलहाल पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है।
इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए बताया की बस्ती पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से एक विडियो संज्ञान में आया है,उस विडियो में दिखने से लग रहा है कोई पार्टी टाइप की चीज चल रही है,जिसमे कुछ लोग हैं,एक उसमे से कुर्ता पजामा पहने हुए है उसी के द्वारा एक किसी वेपन से फायर जैसी चीजें उसमे दिखाई दे रही है । पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया गया है । संबंधित थाने को निर्देश दिए गए हैं कि ये कौन व्यक्ति है इसका फॉलोअप कर नि संदेह नियमों को अनदेखी किए बगैर वैधानिक कार्यवाही की जाय।

8
868 views