स्कूल के छात्रों को ग्राहक सुरक्षा दिन माहिती प्रदान की गई।
गुजरात के धानेरा तहसील में सरकारी माध्यमिक एवम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेनावा में स्कूल के छात्रों को ग्राहक सुरक्षा केन्द्र दियोदर से त्रिवेदी रमेशभाई सर और स्कूल के प्रिंसिपल डी एस पटेल एवम स्कूल के सभी स्टाफ ने छात्रों को ग्राहक सुरक्षा विषय पर विस्तृत माहिती प्रदान की गई।