logo

तंगी से जूझ रहे परिवार को करणी सेना ने की मदद

पालमपुर (हिमाचल)। पालमपुर में लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक गरीब परिवार को करणी सेना ने आर्थिक मदद के तौर पर 11000 रुपये की मदद की।

कांगड़ा युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष पंकज पटियाल ने कहा कि हम यह नहीं कहते कि यह बहुत ज्यादा या कम है, लेकिन हमारी सोच और हमारी नियत उस परिवार को मदद करने की थी और जितना हो सके हमारे कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे से राशि जोड़कर इस परिवार की मदद की। हमारा संगठन तमाम हिमाचल प्रदेश की जनता से यही आशा करता है कि आप भी अपने आसपास उन असहाय व्यक्तियों की मदद अवश्य करें जिनके घर में आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस परिवार की मदद करने में कांगड़ा युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष पंकज पटियाल, पालमपुर विधानसभा के अध्यक्ष अनीश भारद्वाज और साथ ही तमाम करणी सेना के सदस्य मौजूद रहे।










144
20543 views