जालौर-सिरोही लोकसभा सीट पर BJP ने झोंकी पूरी ताकत..!
जालौर-सिरोही लोकसभा सीट पर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं का तीन दिन पहले सम्मेलन हुआ था भीनमाल में... बीजेपी कार्यकर्ताओं संग प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने बैठक ली...और आज दम- खम के साथ लुंबाराम चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल किया...उनके नामांकन दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष जालौर, श्रवण सिंह राव, मंत्री केके विश्नोई, मंत्री ओटाराम देवासी, जोधपुर सांसद व जोधपुर से उमीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत, विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, सांसद देवजी पटेल,सिरोही जिला अध्यक्ष, दोनो जिलों के जिला प्रमुख, सभी मौजूद रहे...शाम को मुख्यमंत्री भजनलाल भी सभा स्थल पर पहुंचे....उन्होंने भी कार्यकर्ताओ को भी संबोधित किया....उनकी सरकार द्वारा 3 महीने के कार्यकाल में किए गए कार्य बताए..