रायपुर रेलवे स्टेशन के निकट युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर (छत्तीसगढ़)। रायपुर रेलवे स्टेशन के करीब एक युवक की हत्या हुई है। मंगलवार सुबह रेलवे स्टेशन के पास गुरुद्वारे के सामने सड़क पर खून से सने युवक का शव पड़ा मिला है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर वारदात की जांच में जुट गई। पुलिस ने गुरुद्वारे के आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। युवक का शव बरामद होने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम शंकर महानंद है। आपसी रंजिश की वजह से आरोपी महेश यादव सोमवार की देर रात लगभग दो बजे महानंद की धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गया। मंगलवार की सुबह लोगों ने GRP और RPF थाने के पास गुरुद्वारे के सामने खून से लथपथ पड़े युवक के शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी।
जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच पड़ताल के बाद कुछ ही देर में महेश यादव को धर दबोचा। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।