लखनऊ : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, अभिभावक बेजार और सरकार लाचार
यूपी में प्राइवेट स्कूलों की नहीं रुक रही है मनमानीज्यादा कमाई के चक्कर में स्कूल वाले दुकानदारों को दे रखा है ठेकास्कूल वाले दुकानदार कर रखा है सेटकॉपी, किताब, स्टेशनरी, से लेकर ड्रेस तक की सेटिंग पर ही मिलती है चिन्हित दुकानों पर यह सामानकमीशन के चक्कर में काटी जा रही अभिभावकों की जेबमोटे मुनाफे के लिए महंगी बेची जा रही स्टेशनरी, ड्रेसस्कूल बैग टिफिन कलर वाटर बोतल की कीमतों में भी इज़ाफ़ाकागज की कीमतों में कमी के बावजूद महंगी बिक रही स्टेशनरीबाजार में मनमाने भाव के चलते अभिभावक परेशान।सरकार इन प्राइवेट मनमानी करने वाले स्कूलों पर कब लगाए की लगाम।