logo

बस्ती उत्तर प्रदेश सेवा निवृत्त शिक्षा क को फूल मालाओ से स्वागत कर किया गया विदा

सेवा निवृत शिक्षक को फूल मालाओं से स्वागत कर किया गया विदा

कुदरहा - विकास खंड कुदरहा के कंपोजिट जूनियर हाईस्कूल चकदहा में प्रधानाध्यापक के 31 मार्च को सेवा निवृत होने पर विद्यालय परिसर में विदाई एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

बुधवार को कुदरहा विकास खंड के तुरकौलिया न्याय पंचायत में स्थित कंपोजिट जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक गोविंद पांडेय 31 मार्च को सेवा निवृत हो गए इसी उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे खंड शिक्षा अधिकारी सी पी गौड़, शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष चंद्रभान चौरसिया सहित विद्यालय में उपस्थित सभी अध्यापकों ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत कर विदाई किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी सी पी गौड़ व चंद्रभान चौरसिया ने कहा कि विदाई से सुख और दुःख दोनों की अनुभूति होती है। लेकिन समयानुसार यह अवशक भी होती। जब हम किसी विभाग से सेवा निवृत्त होकर अपने परिवार और समाज में पहुंचते है। तो भी हमे लोगो के सेवा का अवसर मिलता है। हमे लोगों को अच्छी शिक्षा देकर एक अच्छे समाज का निर्माण करना चाहिए। इस समय शिक्षक अभय यादव ने कहा कि हम शिक्षकों को मुहम्मद इस्तियाक से प्रेरणा लेकर समय के महत्व और अपने कर्तव्यों को समझते हुए। अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। तथा बच्चों संस्कारित शिक्षा देना चाहिए। चंद्र प्रकाश यादव ने कहा गुरु का पद गरिमामई होता है। इसे सभी शिक्षक बंधुओ को समझते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।

इस मौके ओंकारनाथ चौधरी, चंद्रिका सिंह, कृष्ण कुमार वर्मा, गुड्डू चौधरी, रविंद्रनाथ वर्मा, ओम प्रकाश पांडेय, राधेश्याम चौधरी, अजीत कुमार गुप्ता, सनद पटेल, सिकंदर आलम, विवेक पांडेय, करुणावती दुबे, कंचन वर्मा, कविता वर्मा राजेंद्र यादव, संजय यादव, विजयपाल चौधरी राहुल राव, मनोज श्रीवास्तव, सत्येंद्र नाथ मिश्रा, फिरोज अख्तर, धर्मेंद्र गौड़, राजेंद्र प्रसाद सिंह, राकेश श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद, रमेश सिंह चौधरी, शिवाजी पांडेय, राजकुमार, विजय गिरी, रमेश सिंह चौधरी, रामपाल चौधरी, प्रदीप कुमार, अमित कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अध्यापक गण भी मौजूद रहे।

9
688 views