हादसे में बाल बाल बचीं राक्रापा प्रत्याशी उर्मिला लोधी राजपूत
बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश)। बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय क्रान्ति पार्टी की प्रत्याशी उर्मिला लोधी राजपूत एक सड़क हादसे की चपेट में आने से बाल बाल बच गयीं।
सदर तहसील से चुनाव चिन्ह आवंटन के वक्त यह दुर्घटना हुई। वे अपनी निजी कार पर सवार होकर जा रही थीं। उसी समय पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार का पिछला शीशा टूटने के साथ ही और भी काफी नुकसान पहुंचा है।
यह दुर्घटना सदर तहसील के सामने हुई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।