USSD Call Forwarding Service: सरकार ने मोबाइल यूजर्स के हित में लिया बड़ा फैसला, कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को किया बंद।
दूरसंचार विभाग ने देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों से यूएसएसडी कोड के जरिए कॉल फॉरवर्ड सर्विस की सुविधा तत्काल बंद करने को कहा है. सरकार ने यह फैसला ऑनलाइन और फर्जी कॉल के जरिए होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए लिया है. इस आदेश के बाद 15 अप्रैल से मोबाइल फोन में *401# डायल करके कॉल फॉरवर्ड करने की सुविधा खत्म हो जाएगी.