logo

बडेर पंचायत में सबका विकास सबका साथ एक ही संकल्प : सुरेन्द्र सिंह बडेर

अलवर (मालाखेड़ा) ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए सर्व-समाज की हर समस्या को जड़ से खत्म करने का संकल्प के साथ , अबकी बार सर्व समाज ने ठाना है कि सरपंच चुनाव 2025 में सुरेंद्र सिंह बड़ेर को सरपंच प्रत्याशी घोषित की चर्चा शुरू हो गई है , ग्रामीण के लोगों का कहना है कि जो व्यक्ति सम्पूर्ण जानकारी के साथ राजधानी से लेकर अलवर जिला से बड़े बड़े पंचायत में कार्य लेकर आ सकते , बडेर पंचायत का विकास होगा, बडेर पंचायत के एक एक व्यक्ति की भावना को समझते हैं , हर समस्या का समाधान निडर और निष्पक्ष साहसी व्यक्ति ही कर सकता है , बडेर पंचायत भ्रष्टाचार मुक्त होगी , पानी की समस्या , बिजली की समस्या , उपचार केंद्र , एंबुलेंस की व्यवस्था , सीसीटीवी कैमरा सम्पूर्ण पंचायत में , गरीब लोगों को आवास , जिनको शौचालय के राशि नहीं मिले सबको दिलाई जाएंगे , बच्चों की उच्च शिक्षा की व्यवस्था , पंचायत अनेको कार्य करने के लिए सुरेन्द्र सिंह ने बताया है ग्रामीणों को खुशी की लहर

47
3245 views