चंदौली : बंजर जमीन की फर्जी तरीके से हो रही थी रजिस्ट्री, SDM ने की कार्रवाई
चंदौली जिले के मुगलसराय तहसील अंतर्गत पथरा गांव में सरकारी जमीन को गलत तरीके से बैनामा कराने वाली पूर्व सदर ब्लाक प्रमुख सहित आधा दर्जन लोगों का बैनामा निरस्त कर दिया गया है। पराहूपुर गांव के कुछ लोगों ने बीते दिनों एसडीएम से शिकायत की थी कि सरकारी जमीन को गलत तरीके से बेचा गया है।इसके बाद शुरू हुयी जांच पड़ताल व कार्रवाई से कब्जाधारियों में हड़कंप मचा रहा। एसडीएम विराग पांडेय ने कहा कि सरकारी जमीनों पर किसी को भी अवैध कब्जा नहीं करने दिया जाएगा, जहां से शिकायत आएगी, तत्काल कार्रवाई होगी। इस मामले पर एक्शन लेते हुए एसडीएम विराग पांडेय ने तत्काल जांच तहसीलदार को सौंप दी। जांच में पाया गया कि उक्त जमीन बगैर किसी आदेश के काबुल अहमद के नाम दर्ज हो गई है। जिसने उक्त जमीन की खरीद बिक्री करते हुए सदर विकासखंड की पूर्व प्रमुख उर्मिला देवी सहित शाह नसीर अहमद, इकराम अहमद, शाहिद अहमद, नियाज अहमद, व रामनरेश यादव आदि को बैनामा कर दिया। जो पूरी तरह से अवैधानिक है। इसके बाद जैसे ही तहसीलदार की रिपोर्ट मिली तो उसके बाद एसडीएम ने उक्त जमीन के हुए बैनामों को निरस्त कर उसे पुनः ग्राम समाज के नाम बंजर के रूप में दर्ज करने का आदेश दे दिया।