logo

स्टाम्प बेंडरों की मिली भगत, लग रहा शासन को करोड़ों का चूना


श्योपुर। श्योपुर में रजिस्ट्रार कार्यालय और स्टाम्प बेंडरों की मिली भगत से शासन को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है।

फर्जी स्टांप का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था की स्टांप ड्यूटी चोरी का मामला सामने आ गया। मामला श्योपुर जिले का है जहाँ रजिस्ट्रार का स्टाम्प बेंडरों की मिली भगत से शासन को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है।


साथ ही स्टांप वेंडर अपने लाइसेंस में की गई सुनिश्चित जगह पर ना बैठ कर अवैध रूप से रजिस्ट्रार कार्यालय के पीछे बैठते हैं सूत्रों से पता लगा कि अवैध रूप से बैठने को रजिस्ट्रार ने मौखिक आदेश दिया है।

मीडिया ने जब रजिस्ट्रार पंकज शर्मा से बात करने की कोशिश की, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। मोबाइल फ़ोन पर कॉल करने पर फोन भी नहीं उठा।
मीडिया ने मामले को डिस्ट्रिक रजिस्ट्रार के संज्ञान में लाते हुये बताया कि कैसे श्योपुर में एक ही प्लाट को कमर्शियल और नॉन कमर्शियल दो भाग कर एक ही परिवार के सदस्यों के नाम रजिस्ट्रियां की जा रही है, जिससे कि शासन की एक ही रजिस्ट्री में 3 से 4 लाख की स्टाम्प डयूटी चोरी की जा रही है। इस तरह के कई मामले मीडिया के हाथ लगे हैं।

डिस्ट्रिक रजिस्ट्रार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने एवं वसूली करने का आश्वासन दिया है।







144
14699 views