logo

गुजरात में पुरसोत्तम रुपाला के निवेदन पर शंकर सिंह वाघेला ने सरकार पर किया प्रहार

गांधीनगर: क्षत्रिय समाज के कद्दावर नेता शंकर सिंह वाघेला ने सरकार पर प्रहार किया है. उन्होंने आज गांधीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुरषोत्तम रूपाला विवाद में सरकार और पुरषोत्तम रूपाला पर प्रहार किया है. शंकर सिंह वाघेला ने इस विवाद को लेकर क्षत्रिय समाज पर बयान देते हुए कहा कि अगर पुरषोत्तम रूपाला की जगह नहीं बदलेंगे तो इसके लिए बीजेपी आलाकमान जिम्मेदार होगा. सार्वजनिक जीवन में बोलने में सावधानी बरतनी होगी, द्रौपदी द्वारा अपने अंधेपन के बारे में बयान देने के बाद महाभारत हुआ था। उन्होंने रजवाड़ों का संग्रहालय नहीं बनाया लेकिन अब बेन-बेटियों पर बयान देने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. क्षेत्रीय समाज में इस बात को लेकर आक्रोश है पुलिस ने बहनों को गिरफ्तार करने की कोशिश की है. आगजनी के आधार पर समाज के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना सरकार के लिए अच्छा संकेत नहीं है.

1
65 views