logo

स्कूल-कॉलेज खुलने से छात्रों के खिले चेहरे, लौटी रौनक

बदायूं। शासन के निर्देश पर जनपद के सभी स्कूल खोले गये। स्कूल खुलने से छात्रों में उत्साह दिखा। शिक्षकों के साथ ही शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी विद्यालयों में दिखे।

बता दें कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार बुधवार 14 अक्टूबर को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता में एक बैठक की गई, जिसमें जिलाधिकारी ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को 19 अक्टूबर दिन सोमवार से भौतिक रूप से विद्यालय में पठन-पाठन के लिए बुलाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि, 'शासन के निर्देशानुसार अभिभावकों की लिखित स्वीकृति के आधार पर विद्यालय में छात्रों का भौतिक रूप से  पठन-पाठन  कराया जा सकता है। इसके लिए विद्यालय को अभिभावकों की लिखित स्वीकृति लेनी अनिवार्य होगी।

उधर, दूसरी ओर बेरोजगारी का दंश झेल रहे वित्तविहीन शिक्षक स्कूल संचालकों की ओर देख रहे हैं और इस आस में हैं कि कब स्कूल मैनेजर उनको बुलाएंगे।


144
14651 views