logo

बिसहथ में नवाह संकीर्तन यज्ञ की शुरूआत,भव्य कलश शोभायात्रा निकाली

दरभंगा (तारडीह)प्रखंड के बिसहथ बथिया पंचायत के बिसहथ गांव में मंगलवार को अखंड नौ दिवसीय नवाह संकीर्तन को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। रंग बिरंगी नए वस्त्र पहन कुंवारी कन्या व महिलाओं ने अपने सर पर कलश में पवित्र जल लेकर क्षेत्र भ्रमण करने के साथ ही पूजा स्थल पर कलश को स्थापित किया।वहीं ब्रह्मबाबा स्थान से लेकर पुरे गांव का वातावरण भी पूरी तरह भक्तिमय बना रहा।पूजा समिति के रामवृक्ष पंडित, ललन मुखिया,शत्रुघ्न मुखिया,बैजू यादव,किट्टू यादव,शंभू मुखिया,शिवनाथ यादव,हरि गोविंद मुखिया,प्रकाश मुखिया,विनोद यादव,संतोष यादव सहित भारी संख्या में श्रद्धालु अनुष्ठान में शामिल हुए और नवाह संकीर्तन यज्ञ के महामंत्र हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे,हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे की उद्घोषणा में डूबे रहे।चहुं ओर भक्ति की अद्भुत संगम में लोग मग्न थे।पूजा समिति के अनुसार विगत 15 वर्षों से अनुष्ठान किया जा रहा है।समिति सदस्यों के साथ स्थानीय ग्रामीणों का महत्वपूर्ण भूमिका इस अनुष्ठान में रहती है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नवाह संकीर्तन में सम्मिलित होने के लिए कई गांवों के कीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया गया है।

17
1199 views