कोरोना को ध्यान में रखते हुए मनाया जा रहा है दुर्गा पूजा का त्योहार
कोरांव (प्रयागराज, उप्र)। क्षेत्र में दुर्गा पूजा का त्योहार वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए उससे बचाव के मद्देनजर सतर्कतापूर्वक मनाया जा रहा है। इस दौरान कोरोना से बचाव के सभी उपाय, यथा सोशल डिस्टेंसिंग व फेस मास्क के उपयोग को भी अमल में लाया जा रहा है।
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरांव में दुर्गा पूजा का पर्व मनाने का प्रस्ताव प्रशासन के पास कोरांव के नगर प्रमुख द्वारा कोरांव थाने में दिया गया था। थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि की दुर्गा पूजा के त्योहार को बड़ी सावधानी से और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया जाएगा। जगह-जगह पर कैमरे की व्यवस्था करने के साथ-साथ ही पंडाल में 20 से कम व्यक्तियों का होना भी सुनिश्चित किया गया और कोरोना को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।
बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक ही कोरोना के नियमों का पालन करते हुए ही क्षेत्र में दु्र्गा पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है।