logo

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय शिक्षकों के हवाले

श्योपुर। श्योपुर मध्यप्रदेश शासन का शिक्षा विभाग को लेकर भले ही कितने आदेश निकाल दिए हों, लेकिन जिले में बैठे जिला शिक्षा अधिकारी उन आदेशों को दरकिनार करके अपनी ही हिसाब से कार्य करते हैं।

ऐसा ही एक मामला श्योपुर  के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देखने को मिला है, यहां जिला शिक्षा अधिकारी ने कोरोना काल में जारी आदेश हमारा घर हमारा विद्यालय योजना को ठप करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। इस योजना के तहत कोरोना काल में बच्चों को विद्यालय ना बुलाकर उनके घर जाकर ही बच्चों को अध्यापन कराना है, परंतु जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने कार्यालय को शिक्षकों के हवाले कर दिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने क्रमांक/स्थापना/ 2020/2815 दिनांक 16/10/2020 का एक पत्र जारी कर जिला शिक्षा कार्यालय में कार्य करने 11 व्यक्तियों का कार्य विभाजन किया। इन 11 लोगो में 6 लोग विभिन्न विद्यालयों में पदस्थ शिक्षक हैं एवं तीन डीईओ कार्यालय में और एक बीओ कार्यालय का बाबू भी शामिल है। शासन के नियमानुसार अटैचमेंट समाप्त किए जा चुके हैं, इसके बावजूद भी अटैचमेंट के आदेश देते हुए अपने चहेतों को अपने कार्यालय में काम करवा रहे हैं।

 जिला शिक्षा अधिकारी के 16 अक्टूबर 2020 के आदेश में मानसिंह परमार माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 को आरएमएसए शाखा, विधि शाखा, अनुदान शाखा, भारत सिंह सिकरवार शासकीय हजारेश्वर विद्यालय क्रीड़ा शाखा, रेड क्रॉस शाखा, त्रियंबक शर्मा शासकीय विद्यालय जेदा को शिकायत (श्योपुर शाखा), मान्यता शाखा, सेवक राम जांगिड़ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्होत्रा को (विजयपुर शाखा), योजना शाखा, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल शासकीय माध्यमिक विद्यालय पंजाबी आबादी को परीक्षा शाखा, प्रमोद कुमार गुप्ता शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परीक्षा शाखा सहायक का प्रभार सौंपा है। वहीं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शनि मंगल को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थापना, विधानसभा अंशदान शाखा का प्रभारी बनाए जाने के आदेश जारी किए हैं।

यह तो सिर्फ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षक कार्य कर रहे हैं इसके अलावा कई शिक्षक विभिन्न कार्यालयों में काम कर रहे हैं। शासन की योजनाएं भली प्रकार चल रही है या नहीं इसका दायित्व बीईओ, बीआरसी व डाइट के प्रभारी प्राचार्य के साथ-साथ संकुल केंद्र प्रभारियों की भी है, लेकिन वे निजी स्वार्थों के कारण आंखें बंद करे हुए बैठे हैं।





144
14705 views