logo

सिंहभूम मेडिकल एसोसिएशन जमशेदपुर की मीटिंग

जमशेदपुर (झारखण्ड)।  सिंहभूम मेडिकल एसोसिएशन द्वारा रविवार को एक साप्ताहिक मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया मंगलवार को निदेशक (औषधि) एवं औषधि नियंत्रक को शहर के कई दवा होलसेलरों के खिलाफ ज्ञापन दिया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि शहर के कई होलसेलर द्वारा नियम कानून को ताक पर रखते हुए होलसेल लाइसेंस पर खुदरा दवा बिक्री का कारोबार किया जा रहा है। आज की मीटिंग में संगठन के महासचिव मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष  दीपक अग्रवाल, संरक्षक राजेश सावा, शशि भूषण सिंह, जितेंद्र कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे। 

258
26073 views