ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में आए बुजुर्ग की मौत
पूर्वी नीमड़ (खंंडवा, मध्य प्रदेश)। मांधाता उपचुनाव के लिए मूंदी में आयोजित भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की आम सभा के पंडाल में आए एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी।
बताया गया है कि मूंदी में रविवार को मांधाता उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसभा थी। सभा में सिंधिया के आने से पूर्व पंडाल में कुर्सी पर बैठे 70 वर्षीय जीवन सिंह निवासी चांदपुरा (उतावद) की अचानक तबियत बिगड़ गयी। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सभा में पहुंचने पर भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक मिनट मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
सिंधिया पहुंचे बुरहानपुर
रविवार की दोपहर राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के दरियापुर गांव पहुंचे। यहां पर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया तथा उन्हें विजय बनाने की अपील की।