हरपालपुर में पशुपालन विभाग के अधिकारी को बैंक जाते समय पुलिसकर्मी ने बेरहमी से पीटा
हरदोई। ब्लाॅक हरपालपुर में एक पुलिस उपनिरीक्षक ने पशुधन प्रसार अधिकारी को ड्यूटी पास दिखाने के बावजूद बुरी तरह पिटाई की। पशुधन प्रसार अधिकारी ने इस सम्बंध में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर अपनी व्यथा सुनाई है। उक्त अधिकारी ने जिला अस्पताल में जाकर अपनी डाॅक्टरी करवाई है।
जनपद के ब्लाक हरपालपुर के पशुधन प्रसार अधिकारी सोमेश कुमार माथुर ने बताया कि, ‘उन्होंने अपनी यूनिफॉर्म भी पहन रखी थी और दरोगा को ड्यूटी पास भी दिखाया। उसके बावजूद उनकी कोई बात नहीं सुनी गई और सांडी चुंगी पर तैनात एसआई ने उन्हें सरेआम बेरहमी से पीट दिया।’
उन्होंने कहा कि, ‘जब हम लोगों के साथ पुलिस इस तरह का बर्ताव करेगी तो आपातकालीन स्थिति में मूक जानवरों का इलाज कैसे होगा। यह एक बड़ा सवाल है।’