गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के चलते अमरोहा जिले के दो बिजलीघर में कल बिजली आपूर्ति रहेगी बंद
बुधवार को जनपद अमरोहा के थाना रहरा छेत्र के बुरावली और जयतौली बीजलीघर की आपूर्ति सुबह साढ़े नो बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी बिजली विभाग जेई के अनुशार गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण के चलते बिजली की लाइन का डायवर्जन किया जाना है। बरेली से मेरठ ट्रांसमिशन 400 केवी संचालित लाइन है जिसका डायवर्जन कल बुधवार को किया जाएगा । इसी के चलते दोनो बीजलीघरो की पावर सप्लाई बंद रहेगी।