logo

गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के चलते अमरोहा जिले के दो बिजलीघर में कल बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

बुधवार को जनपद अमरोहा के थाना रहरा छेत्र के बुरावली और जयतौली बीजलीघर की आपूर्ति सुबह साढ़े नो बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी
बिजली विभाग जेई के अनुशार गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण के चलते बिजली की लाइन का डायवर्जन किया जाना है। बरेली से मेरठ ट्रांसमिशन 400 केवी संचालित लाइन है जिसका डायवर्जन कल बुधवार को किया जाएगा । इसी के चलते दोनो बीजलीघरो की पावर सप्लाई बंद रहेगी।

32
278 views