logo

राजस्थान में R.T.E.( Right to Education) कानून के तहत कमजोर वर्ग के बच्चो को फ्री में प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश देने के लिए हर साल सरकार की तरफ से फॉर्म भरवाए जाते है।

राजस्थान में R.T.E.( Right to Education) कानून के तहत कमजोर वर्ग के बच्चो को फ्री में प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश देने के लिए हर साल सरकार की तरफ से फॉर्म भरवाए जाते है।
इस साल के फॉर्म कल दिनांक 03/04/2024 को डालेंगे , जिसके लिए बहुत से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है ।

आप से निवेदन है कि नीचे लिखे हुए डॉक्यूमेंट को जल्द से जल्द बनवाने की मेहरबानी करे ।
*डॉक्यूमेंट निम्न है।*
1 बच्चे का आधार कार्ड
2 पिता का आधार कार्ड
3 माता का आधार कार्ड
4 बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
5 बच्चे का मूल निवास प्रमाण पत्र
6 बच्चे के दो photo
7 पिता के दो photo ( आय प्रमाण पत्र के लिए )
8 पिता का आय प्रमाण पत्र
9 जाति प्रमाण पत्र (SC, ST, OBC) के लिए....

20
1965 views