जैतारण विधानसभा क्षेत्र भाजपा बर मण्डल परिवार द्वारा स्वागत
राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती महिमा कुमारी जी मेवाड़ का सोमवार को जैतारण की पावन धरा पर पधारने पर भाजपा बर मण्डल परिवार द्वारा हरीपुर रावत राजपूत महासभा भवन में स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर बर मण्डल अध्यक्ष मोहन सिंह कमांडो भाजपा बर मण्डल महामंत्री पुरण जाटोलिया बर मण्डल मंत्री केवल राम शक्ति केंद्र सहसंयोजक भगवती लाल मिश्रा रावत राजपूत महासभा पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह मंगल सिंह आशु सिंह पुरण सिंह, पुखराज सिंह नारपुरा व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे