logo

शेखावत से नाराज सुथार समाज

लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के उम्मीदवार गजेन्द्र सिंह शेखावत से सुथार समाज के लोग नाराज़ चल रहे हैं क्योंकि शेखावत के काफीले की गाड़ी टकराकर मतोडा़ के जगदीश सुथार की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी जबकि गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जगदीश के परिवार को कुछ भी मदद नहीं करने एवं अस्पताल में उपचार के दौरान भी दौरा नहीं करने पर बहुत भारी रोष में है। मोदी तुमसे बैर नहीं शेखावत तेरी खेर नहीं।

132
3456 views