शेखावत से नाराज सुथार समाज
लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के उम्मीदवार गजेन्द्र सिंह शेखावत से सुथार समाज के लोग नाराज़ चल रहे हैं क्योंकि शेखावत के काफीले की गाड़ी टकराकर मतोडा़ के जगदीश सुथार की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी जबकि गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जगदीश के परिवार को कुछ भी मदद नहीं करने एवं अस्पताल में उपचार के दौरान भी दौरा नहीं करने पर बहुत भारी रोष में है। मोदी तुमसे बैर नहीं शेखावत तेरी खेर नहीं।