logo

विभिन्न गांव के ट्रांसफार्मर का मांगपत्र GM को सौंपा : डॉ परमेश्वर भगत

मांडर विधानसभा क्षेत्र के लापुंग प्रखंड अन्तर्गत लापुंग बिरसा चौक, डरहा बिरमकेल, बेड़ो प्रखंड अंतर्गत ग्राम ईटा एवं चान्हो प्रखंड के बदरी एवं पंडरी गांव का ट्रांसफर्मर विगत कई दिनों से खराब थी जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
डॉ परमेश्वर भगत ने आज दिनांक 01.04.2024 को विद्युत विभाग के GM (जीएम) से मिलकर उपर्युक्त सभी गांव का ट्रांसफार्मर जल्द लगे उसके लिए संबंधित अधिकारी से वार्ता किया एवं ज्ञापन सौंपा। संबंधित विभाग के अधिकारी ने पूर्व डीडीसी सह समाजसेवी *डॉ परमेश्वर भगत* को आश्वासन दिया कि सभी गांव का ट्रांसफर्मर जल्द से जल्द मुहैया कराया जाएगा। मौके पर बिरसा उरांव, संतोष उरांव, अक्षदीप उरांव एवं सुमित उरांव उपस्थित थे।

82
8468 views