logo

कच्ची शराब की भट्ठी पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार

इंदौर (मध्य प्रदेश)। लसूड़िया थाना पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता राज सुहाने के साथ कुछ लोगों को महालक्ष्मी नगर एम आर 3 नाले के पास से झोपड़ी में दविश देकर कच्ची शराब बनाते हुए व 4-5 ग्राहकों को रंगे हाथों पकड़ा।

पुलिस ने मौके पर बरामद कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण नष्ट कर दिए तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

144
14785 views