logo

चाकू बाज राजू ने एकेली महिला एवं 16 वर्ष बच्ची को देखकर दौड़ा चाक़ू मारने के लिए रहा नाकाम

कुशीनगर पडरौना
थाना कोतवाली पडरौना
जनपद कुशीनगर। का है मामला आपको बतादे कि पुरानी रंजिश व गलत नियत से दिनांक 25.03.2024
को समय 03:30 बजे दिन में राजू पुत्र अजीज, ग्राम खिरिया टोला नोर्निया पट्टी पडरौना, थाना
कोतवाली पडरौना, जनपद कुशीनगर ने अपने हाथ में चाकू लेकर व दो अन्य लोग जिसके चेहरे
पर भूरा रंग लगा था। नाम पता अज्ञात जो अपने हाथ में ईंट लेकर दरवाजे पर आये हुस्न आरा एवं लड़की मुस्कान उम्र 16 वर्ष को गलत नियत से रण्डी भोसड़ी की गाली गुप्ता व जान
से मारने की धमकी देते हुए ईट पत्थर चलाये और घर का दरवाजा तोड़ रहे थे और कह रहे
थे कि मुस्कान को उठा ले जायेंगे और इसके साथ गलत काम करके इसका मुँह काला कर
देगें। इस घटना को महिला सम्मान को शर्मनाक ही रहा है एव परिवार के लोग काफी डरे सहमे हुए है। ऐसी स्थिति में
महिला हुस्नाआरा पत्नि रियाज अंसारी एवं उनकी लड़की मुस्कान की सुरक्षा हेतु विपक्षीगण के विरूद्ध मुकदमा लिखकर कानूनी
कार्यवाही किया जाने का गुहार कर रही है
मुकदमा लिखकर अभियुक्तगण
के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग कर रही है । जिससे प्रार्थिनी एवं प्रार्थिनी के बच्ची की
इज्जत आबरू व जान माल की सुरक्षा हो सके। अगर समय रहते हुवे संज्ञान नहीं लेती है कोतवाली पडरौना पुलिस तो कुछ अनहोनी भी हो सकती है इसी क्रम मे ज़ब पत्रकारो ने सवाल किया की इस मामले मे पडरौना कोतवाली को सुचना दिया है आपने तो बड़ा आरोप लगाते हुवे हुस्न आरा ने कहा की हमने दरखवास्त किया है कोतवाल से पास कर के महिला डेस्क पर भेजा गया था ज़ब हमने महिला डेस्क पर गई दरखवास्त देने तो महिला पुलिस बोल रही है की बार बार दरख्वास्त लेकर चली आती हो तब हुस्न आरा ने कहा अगर हमें कुछ होता है तो आखिर कहा जाएंगे पुलिस के पास ही न जाएंगे मेरे सौहर है बाहर कमाते है मजदूरी करते है मै अकेली रहती हु खिरिया टोला मे मेरे एक लड़की है जो 16 वर्ष की बाकी सब बच्चे छोटे है और हुस्न आरा ने एक और बड़ा आरोप लगते हुवे बताई की जो राजू पुत्र अजीज खिरिया टोला का वह चरस गाजा का भी सप्लाई करता उससे पुरे मुहल्ले के लोग डरते है दारु पीकर किसी को मारता है पीटता है और फिरौती भी लेता है
हुस्न आरा ने एस पी से गुहार लगाते हुवे कहा की मेरी इज्जत एवं जान बचा ले ज़ब से हम दरख्वास्त डाले है घर पर आकर धमकी पर धमकी दे रहा है

11
1826 views